रफ्तार का कहर, अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीन युवको की हुई दर्दनाक मौत,

 रफ्तार का कहर, अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीन युवको की हुई दर्दनाक मौत,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहा अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीन युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो  गई है।  तीनों युवक बाइक से मोहन पुरवा रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। तभी ट्रक की टक्कर से तीनो की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और चेकिंग लगा कर ट्रक की तलाश शुरू कर दी। 

आप को बता दे पूरा मामला शहर कोतवाली के भूरागढ़ चौकी का जहा के रहने वाले तीन युवक,कमल पुत्र इंद्रजीत उम्र 20साल,मूल पुत्र राम बहादुर उम्र 25 साल,अजय पुत्र छोटे लाला उम्र 22 साल ये सभी मोहनपुरवा परिवार की बारात में शामिल होने जा रहें थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीनो की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।  मौके पर पहुंची पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक की तलाश जारी है। 

वही मनोज कुमार ने बताया की ये मेरे चाचा के लड़के है। परिवार की शादी में  भूरागढ़ से मोहनपुरवा बराता जा रही थी उसमे शामिल होने गए थे। पर क्या पता था। शादी की खुश में मातम छाने वाला है। परजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातम स छा गया है। 

वही सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया की एक मोटरसाइकल में सवार तीनो युवक मोहन पुरवा शादी में शरीक होने जा रहे थे तभी अज्ञात ट्रक की टक्कर से इनकी मौत हो गई। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। ट्रक की तलाश की जा रही है। टोल पर भी ट्रक की चेकिंग की जा रही है। पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र