भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पीकर लोगों ने पाई राहत बोले जुग जुग जियो

 महिला व्यापार मंडल ले लोगों को पिलाया मीठा ठंडा शरबत


भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पीकर लोगों ने पाई राहत बोले जुग जुग जियो



बिंदकी फतेहपुर।महिला व्यापार मंडल कंचनपुर इकाई द्वारा काउंटर लगाकर भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया भीषण गर्मी के चलते जिसने भी मीठा ठंडा शरबत दिया उसने कार्यक्रम में सहयोग कर रहे लोगों को कहा जुग जुग जियो सदा सुखी रहो।

नगर के रामलीला मैदान के समीप स्वाति इंटीरियर के निकट उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा काउंटर लगाकर शर्बत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिया जिसने भी ठंडा शरबत पिया उसको राहत मिली और कार्यक्रम के आयोजकों तथा कार्यक्रम में सहयोग कर रहे लोगों को बोले जुग जुग जियो सदा सुखी रहो ठंडा मीठा शरबत पीकर गर्मी से परेशान लोगों के चेहरे में मुस्कान आई इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर के अलावा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता किरण सोनी सुनीता श्रीवास्तव सीमा गुप्ता माया ओमर रामा ओमर दीपाली ओमर वंदना चौधरी डॉली गुप्ता आशा ओमर अनीता देवी सीमा गुप्ता रेखा देवी ज्योति ओमर के अलावा लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना डॉक्टर ओम प्रकाश इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ