जिला अस्पताल में कई महीने से बंद पड़े फ्रीजर को उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक ने ठीक करा कर लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराया

 जिला अस्पताल में कई महीने से बंद पड़े फ्रीजर को उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक ने ठीक करा कर लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराया



फतेहपुर।जल ही जीवन है भीषण गर्मी में शीतल जल अमृत समान है जिसे देने वाला मात्र ईष्वर है हम सब उसकी प्रेरणा है ईष्वर की प्रेरणा उपरान्त अनेक माह से बन्द पड़ा फ्रीजर आज अस्तित्व में आया जिलाधिकारी जिला चिकित्साधिकारी  के सहयोग से उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने फ्रीजर मिस्त्री सुफियान अदनान पिलम्बर मिस्त्री  रिन्कू बिजली मिस्त्री जिला अस्पताल के सहयोग द्वारा अनेक माह से बन्द पड़े फ्रीजर को चालू कराते जनमानस को समर्पित किया,जिला अस्पताल में मदन मोहन नेत्र चिकित्सालय व पंचनामा हाउस के मध्य दो वर्ष पूर्व लगा शीतल जल के फ्रीजर से  डाक्टर मरीज तमीददार शोकाकुल परिवार राहगीर आदि जल का उपयोग कर राहत महसूस करते थे जो कुछ दिनों से खराब हो गया था जिसे पुनः प्रयास द्वारा चालू कराया गया सभी सम्मलित लोगो के प्रयास का हार्दिक आभार।

टिप्पणियाँ