कानपुर में नहीं थम रहा है युवाओं को अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने का शौक
सूत्रों की माने तो गुजैनी निवासी रोहन यादव नामक युवक आए दिन हथियारों के साथ क्षेत्र में फोटो खिंचवाते आता है नजर।आपको बता दें कि रोहन यादव का अवैध हथियारों के शव के कारण क्षेत्र में दहशत का भी माहौल आए दिन किसी ना किसी को हथियार के दम पर धमकाते आता है नजर।सूत्रों की माने कुछ दिनों पहले चौकी गुजैनी ने अभियुक्त को पकड़ा था परंतु चौकी में ही सेटिंग गेटिंग कर दिया गया छोड़ा।जहां एक तरफ कानपुर कमिश्नरेट निरंतर अपराधियों पर अपना दबाव बनाकर उनको अपराध छोड़ने पर मजबूर कर दिया है वहीं गुजैनी का रोहन यादव नामक युवक पर मेहरबान है गुजैनी चौकी पुलिस।अब ऐसे में देखना होगा कि अवैध हथियारों के साथ अक्सर सोशल मीडिया एवं तमाम जगहों पर फोटो खिंचवा देता आने वाला यह रोहन यादव नामक युवक पर कब होती है कानपुर पुलिस की कार्रवाई