दिव्यांग बंधु लोकल बॉडी कमेटी एवं डीएमटी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।दिव्यांग बन्धु लोकल बॉडी कमेटी एवं डीएमटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए । उन्होंने दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों से दिव्यांगों के हित-लाभ की योजनाएं संचालित होती है उन योजनाओं और विभागो को चिन्हित करते हुए बैठक के एजेंडा बिन्दु में सम्मिलित किया जाए । शासकीय विभागों में कार्यरत दिव्यांग बन्धुओ में जो अच्छे कार्य कर रहे है उनका हौसला अफजाई करते हुए प्रशस्ति पत्र दिलाया जाए । बैठक में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (पेंशन), कृतिम अंग उपकरण योजना, दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना, दिव्यांगों के लिए यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्थापना संम्बंधी योजनाओ की समीक्षा की गयी और पिछली बैठक की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि जिन पात्र दिव्यांग बन्धुओ के आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड नही बने हैं व यू0डी0आई0डी0 कार्ड लंबित है उनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द बनाये जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए । दिव्यांग बन्धुओ के दिव्यांग प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाए ताकि उन्हें योजनाओ का लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाव का नियमानुसार कार्यवाही करके अमल में लायी जाएगी ।
अमरजीत सिंह पूर्व मंत्री/जनसेवक ने कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं का नियानुसार त्वरित निस्तारण करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ से आच्छादित किया जाए । उन्होंने कहा कि दिव्यांग बन्धुओ की सहमति से ससुर खदेरी नदी भाग-1 को पुनर्जीवित करने हेतु एक दिन के लिये दिव्यांगों द्वारा श्रमदान किया जाएगा । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी थानों में दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान सम्मान एवं वरीयता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सेवा योजना अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित समिति के सदस्य व दिव्यांगजन उपस्थित रहे ।