अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चल रहा प्रशासन का बुलडोजर,
रोड किनारे व्यापार करने वाले व्यापारी हुए परेशान
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जिस तरह से अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। उसी के तहत बांदा प्रशासन के द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बांदा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर के बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिससे कुछ छोटे व्यापारी रोड किनारे अपना व्यापार करते हैं उनका धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है। उनकी मांग है सरकार उनके लिए कोई स्थाई जगह उपलब्ध कराएं, ताकि वह अपना धंधा करके परिवार का भरण पोषण कर सकें,
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत मुख्य बाजार का है। जहां पर आज बलखंडी नाका चौकी से लेकर महेश्वरी देवी कोतवाली रोड रामलीला मैदान आज सहित कई इलाकों में जिला प्रशासन का बुलडोजर चला दुकानों के बाहर जो अतिक्रमण था उसको बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया वही छोटे दुकानदार जोकि रोड किनारे डिब्बा रखकर अपनी दुकान चलाते थे उनके दुकानें हटवा दी गई हैं उनका आरोप है। कि जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम नहीं कर रही है। उनका कहना है कि अब हम लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है कैसे हम अपना परिवार चलाएं कैसे परिवार का भरण पोषण करें, एवं परिवार के गुजारा का जो सहारा था वह पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। वही कुछ छोटे व्यापारियों के द्वारा मांग की गई यह सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा हम लोगों को कोई स्थाई जगह उपलब्ध कराएं जहां पर अपना धंधा करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें,