लखनऊ बाईपास व्यापार मण्डल की संयोजक कमेटी का गठन
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की संतुति पर लखनऊ बाईपास चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठान में उद्योग व्यापार मण्डल की आहूत बैठक में लखनऊ बाईपास व्यापार मण्डल की संयोजक कमेटी का गठन किया गया।,मुख्य संयोजक मो o असलम,विशिष्ठ संयोजक संजय श्रीवास्तव विशेष संयोजक श्रवण कुमार दीछित संयोजक प्रेमदत्त उमराव व गंगा सागर को गठन की जिम्मेदारी दी गई,दिनांक 18 मई दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे लखनऊ बाईपास चौराहे पर संयोजक कमेटी द्वारा लखनऊ बाईपास व्यापार मण्डल का गठन किया जाएगा,अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा व्यापारियों के हितों एवम उनके सम्मान की रक्षा हेतु संगठन वचनबद्ध है,जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा समस्त वार्डो ट्रेडों का गठन करते संगठन को अति विस्तारित व संगठित बनाया जाएगा अवसर पर देवेन्द्र सिंह सहित अनेको स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।