व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर थानाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं


 व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर थानाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं



 रेहडी ,पटरी, ठेला लगानें वाले व्यापारियों की समस्या पर हुई चर्चा निस्तारण का आश्वासन


चौडगरा (फतेहपुर)।  जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौकी चौडगरा परिसर में व्यापारियों के साथ गोष्टी के माध्यम से थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने भेंट करते हुए व्यापारियों की रेहड़ी पटरी में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले स्थाई दुकानदार क्रेता विक्रेता व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए शासन द्वारा भेजे गए शासनादेश  संबंधी चर्चा कर व्यापारियों को शासनादेश संबंधी जानकारी देते हुए शासन की नीतियों से अवगत कराया।

व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिहाड़ी मजदूरों की समस्या पर बताया कि साई रोड में  जमीन चिन्हित की गई है। जिस पर रेहड़ी पटरी सब्जी सहित छोटे व्यापारी अपनी दुकान लगाकर जीविकोपार्जन कर सकते हैं।

थानाध्यक्ष कल्यानपुर शेर सिंह राजपूत ने बताया कि व्यापारियों को समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चिन्हित जमीन की गई है । पैमाइश राजस्व विभाग द्वारा की जाएगी उपजिलाधिकारी बिंदकी एके निगम की संस्तुति पर व्यापारियों को मार्केट के लिए इजाजत होगी।

टिप्पणियाँ