उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, पिछले साल से कम रहा रिजल्ट
न्यूज़।उत्तराखंड बोर्ड की ओर से हाई स्कूल परीक्षा 2022 के टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है। टॉप-5 में आठ होनहारों ने जगह बनाई है।
क्र.सं. रैंक टॉपर का नाम स्कोर 1 1 मुकुल सिस्वाल 99 फीसदी 2 2 आयुषी अवस्थी 98.6 फीसदी 3 2 आयुष जैन 98.6 फीसदी 4 3 रबीना कोरंगा 98.4 फीसदी 5 4 शिवांश साहू 98.2 फीसदी 6 5 सोनी 98 फीसदी उत्तराखंड बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है। टॉप-5 में आठ होनहारों ने जगह बनाई है।
क्र.सं. रैंक टॉपर का नाम स्कोर 1 1 दिव्या राजपूत 97 फीसदी 2 2 अंशुल बहुगुणा 96.80 फीसदी 3 3 सुमित सिंंह मेहता 96.60 फीसदी 4 3 दर्शित चौहान 96.60 फीसदी 5 4 विवक कुमार दिवाकर 96.40 फीसदी 6 5 विपिन सिंंह 96.20 फीसदी 7 5 असना अंसारी 96.20 फीसदी 8 5 शालिनी 96.20 फीसदी