फतेहपुर दीवानी न्यायालय में 3 जुलाई को विशेष लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन

 फतेहपुर दीवानी न्यायालय में 3 जुलाई को विशेष लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण, लखनऊ तथा संतोष राय, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निदेशन में 03 जुलाई 2022 को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने अपने विश्राम कक्ष में जनपद के तहसील स्तर पर स्थापित लीगल एड क्लीनिक पर कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक की गयी, बैठक में उन्होने आये हुये पराविधिक स्वयं सेवकों को वादों के नोटिस/सम्मन का तामीला कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 03.07.2022 को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय फतेहपुर में किया जा रहा है। आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक अवधेश कुमार, राजेश कुमार, उमेश सिंह भदौरिया, मो0 राशिद कुरैशी, आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ