मिशन शक्ति अभियान 4 के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बाल संरक्षण तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में बैठक सम्पन्न

 मिशन शक्ति अभियान 4 के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बाल संरक्षण तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में बैठक सम्पन्न 



फतेहपुर।मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बाल संरक्षण तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया  कि महिलाओं, बच्चों, किशोरियों को  संचालित योजनाओ से पात्रता के आधार पर लाभन्वित किया जाय साथ ही पीड़ितों को सहायता व सुरक्षा प्रदान की जाए । जनपद में बाल संरक्षण गृह की स्थापना हेतु शासन स्तर पर  पत्राचार किया जाए और  जनपद में स्थापित वन स्टाप सेन्टर के 24x7 घण्टे सफल संचालन कराये जाने हेतु एक समिति नामित करायी जाए तथा जो भी मेडिकल नर्स स्टाप रिक्त है उसके लिए मेडिकल कॉलेज से 03 स्टाफ नसों को नामित कराया जाए तथा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद में राजकीय शिशु गृह बालिका बाल गृह एवं सम्प्रेक्षण गृहों को संचालित कराये जाने हेतु प्रत्येक माह कम से कम 01 पत्र शासन को प्रेषित कराया जाए । मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि बाल श्रम व बाल कल्याण समिति फतेहपुर के अन्तर्गत जो भी प्रकरण प्राप्त होते हैं उनका उसी दिन मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए जिसके हेतु एक्स - रे की समयावधि अपने स्तर से प्रात 10:00 बजे से साथ 04:00 बजे तक सुनिश्चित कराया जाए । बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने - अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड- 19 / सामान्य एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना के पात्र लाभार्थियों के आवेदन समयान्तर्गत सत्यापित कराये जाने के साथ - साथ व्यापक प्रचार - प्रसार कराया जाए । 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शालिनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, सीडीपीओ अजय सिंह समस्त खंड विकास अधिकारी सहित बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ