कर्नल ओपी शर्मा के साथ 60 यूपी बटालियन और एनसीसी कैडेट ने ओम घाट पर स्वच्छता पर चलाया स्वच्छता अभियान

 कर्नल ओपी शर्मा के साथ 60 यूपी बटालियन और एनसीसी कैडेट ने ओम घाट पर स्वच्छता पर चलाया स्वच्छता अभियान



फतेहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पर कर्नल ओपी शर्मा के साथ 60 यूपी बटालियन, एनसीसी कैडेट 215 ने फतेहपुर जनपद के गंगा नदी की ओम घाट पर जाकर प्लास्टिक कचरा और साफ-सफाई का कार्य किया। साथ ही वहां पर जितना भी कचरा मिला उसे नगर निगम को सौंप दिया।

गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जिले को स्वच्छ बनाने के लिए कर्नल ओपी शर्मा के साथ एनसीसी कैडेट व 60 यूपी बटालियन ने गंगा नदी के आसपास के कचरे को साफ कर गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर कर्नल ओम प्रकाश शर्मा, 60 यूपी बटालियन की टीम, कैडेट वैभव श्रीवास्तव , कैडेट अनामिका , केयरटेकर रोहित दत्त, सरजेंट विवेक सिंह, कार्पोरल सक्षम मिश्रा, कैडेट उदित, कैडेट सार्थक, कैडेट सौभाग्य, कैडेट इशांत सिंह सहित सभी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ