ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी

 ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी



हुसैनगंज। ट्रैक्टर की टक्कर से बुधवार दोपहर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला का पति मामूूली रूप से हुआ। महिला की गोद में एक छह माह का बच्चा था। बच्चा हादसे में बाल-बाल बचा है। हादसे के बाद पुलिस के देर से पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने थाने में हंगामा भी किया। पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत किया और रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मलवां थाना क्षेत्र के बुधइयापुर गांव निवासी कुलदीप लोधी रायबरेली जिले के लालगंज तहसील में 108 एंबुलेंस में ईएमटी के पद पर तैनात है। वह दो दिन पहले ससुराल लौटा था।उसकी पत्नी गीता (32) अपने पिता छिट्टन लोधी की इकलौती पुत्री थी। इसी वजह से पत्नी गीता देवी (32) और बच्चों के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव ससुराल में रहता है। कुलदीप पत्नी और छह माह के बेटे अयांश को लेकर गांव बुधइयापुर घूमने गया ‌था। गांव से लौटते समय हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सात मील तिराहे पर पहुंचे थे। बाइक से उतरकर ठेले में कुलदीप फल खरीदने लगा। फल लेने के बाद बाइक में पत्नी को बैठाया। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से गीता उछलकर रोड पर गिरी। उसकी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। गोद से उछलकर बच्चा रोड के दूसरी तरफ गिरा। वहीं कुलदीप टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना पर करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मोहद्दीपुर गांव से ग्रामीण पहुंचे। भीड़ से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाकर शव ‌थाने ले गई। ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस के देर में आने की बात पर हंगामा काटने लगे। थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर थाने में खड़ा कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



सड़क हादसे में युवक की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वरनगर के पास बुुधवार दोपहर ई रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जेल रोड महर्षि कालोनी निवासी राकेश कुमार (42) बाइक से बुलेट चौराहा जा रहा था। तांबेश्वर मार्ग पर बाइक और ई रिक्शा की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से परिजन शव को अंतिम संस्कार को ले गए। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।


महिला समेत दो की संदिग्ध हालात में मौत


फतेहपुर। अलग-अलग स्थानों पर महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के एक 50 साल की महिला का शव बरामद हु‌आ। महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। उधर, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सेलावन गां‌व निवासी राजकिशोर (20) की घर में अचानक मौत हो गई। उसके पिता विजय शंकर ने कोतवाली में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस जहरीला कीड़ा काटने से मौत की आशंका जता रही है।


सड़क हादसों में बुआ-भतीजा समेत पांच घायल


फतेहपुर। सड़क हादसों में बुधवार को बुआ-भतीजे समेत पांच लोग घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। ललौली थानाक्षेत्र के अढावल गांव निवासी अमन सिंह अपनी बुआ अनीता पत्नी हरेंद्र निवासी शाह को स्कूटी से घर लेकर जा रहा था। जिंदपुर के पास वैन की स्कूटी सवारों से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बुआ भतीजा गंभीर रूप से घायल हुए। 

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी जयराम बाइक से खागा जा रहा‌ था। रास्ते में बदलापुर गांव के पास किसी वाहन की टक्कर से घायल हुुआ। ललौली  थाने के बुधइयापुर निवासी रामू शहर किसी काम से आया था। वह भिटौरा बाईपास चौराहे के पास पहुंचा था। उसकी बाइक सवार प्रमोद निवासी पलनहा थाना हुसैनगंज से भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। प्रमोद की बहन का शाम को तिलक जाना है। वह तिलक के लिए फल खरीदकर गांव लौट रहा था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र