शहर के हरिहरगंज ओवरब्रिज के समीप संचालित हो रहा है मानक विहीन नर्सिंग होम

 शहर के हरिहरगंज ओवरब्रिज के समीप संचालित हो रहा है मानक विहीन नर्सिंग होम



जगत नर्सिंग होम नामक अस्पताल के बाहर सड़क पर वाहनों की लगी रहती है लंबी कतार


जगत नर्सिंग होम का संचालक खुलेआम उड़ा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान की धज्जियां


फतेहपुर। उत्तर प्रदेश की सल्तनत के बादशाह योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा है कि यदि प्रदेश के किसी भी जनपद में गैरकानूनी ढंग से अस्पताल संचालित हुए तो संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और साथ ही साथ अस्पताल का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। बादशाह के निर्देशों का पालन भले ही समूचे प्रदेश में लागू होता नजर आ रहा हो किंतु इस जनपद में खुलेआम मानक विहीन तथा अवैध नर्सिंग होम लगातार संचालित हो रहे है। मालूम रहे कि शहर के हरिहरगंज ओवरब्रिज के समीप स्थित जगत नर्सिंग होम बिना मानक के संचालित हो रहा है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मानक विहीन नर्सिंग होम को संचालित करने की परमिशन प्रदान कर रखा है। हैरत की बात तो यह है कि जगत नर्सिंग होम नाम से संचालित हो रहे अस्पताल में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इतना ही नहीं अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों तथा मरीजों के लिए साफ पानी पीने की व्यवस्था भी नहीं है। आलम तो यह है कि मरीज के तीमारदार अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं जबकि जनपद के पुलिस अधीछक के निर्देश पर लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है किंतु हरिहरगंज चौकी इंचार्ज का सड़क सुरक्षा अभियान में कोई सहयोग दिखता नजर नहीं आ रहा है और इसीलिए उपरोक्त अस्पताल के बाहर सुबह से देर रात तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। इस बात से साफ जाहिर होता है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानक विहीन नर्सिंग होम को संचालित करने की परमिशन प्रदान करने के लिए रिश्वत के नाम पर मोटी रकम लेकर मानक विहीन अस्पताल को संचालित करने की परमिशन प्रदान की जाती है और यदि ऐसा नहीं है तो मानक विहीन नर्सिंग होम आखिरकार कैसे संचालित हो रहे हैं।

टिप्पणियाँ