अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में भव्य योग दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन
फतेहपुर।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कलेक्ट्रेट स्थित गाँधी मैदान में भव्य योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। एल0 वेंकटेश्वर लू(आईएएस) प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक उपाम, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा, अभ्युदय योजना एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल बनायें जाने हेतु अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने आठवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनायें जाने हेतु तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और आपस मे विचार विमर्श किया । उन्होंने कहा कि निरंतर योग करने से शरीर व मन स्वस्थ रहता है, शरीर का प्रत्येक अंग सही से कार्य करता है और हमें कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त होती है । यदि हम योग को अपने जीवन शैली में उतार लें तो कार्य करने की क्षमता में वृद्धि के साथ साथ आध्यात्मिक उन्नति भी होती है, मन हमेशा संतुलित रहता है, आत्मसात का विकास भी होता है । योग के माध्यम से नकारात्मकता और मानसिक रोगों को दूर करने में मदद करता है, योग करके हम मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते है । इसलिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा जरूर बनाये । अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना फोटो, आयुष कवच ऐप पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से संख्या के साथ अपलोड करें। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने सभी विद्यालयों में योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पवित्र भावना से कार्य करे ।
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि अमृत योग सप्ताह के अवसर पर जनपद के नगर पालिका, नगर पंचायत, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयों पर योग के सामूहिक अभ्यास कराया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 14 जून, 2022 को अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायतों में किया जायेगा, जिसमें सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है । प्रधानमंत्री की मंशा को ध्यान में रखते हुए ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम‘‘ की भावना को मजबूती प्रदान करने व मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार सभी गांवों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को अमृत योग सप्ताह एवं आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जायेगा ।
इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने अभ्युदय योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी बच्चों में प्रकृति की चेतना होती है जरूरत है बस उसको निखारने की , इसके लिए अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग के माध्यम से साधनविहीन छात्रों को सही समय पर में सही मार्गदर्शन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य को सँवारने का कार्य पवित्र भावना के साथ करे । इसके लिए अधिकारीगण कार्ययोजना बनाकर पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर कोचिंग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़कर उनके भविष्य को संवारने के कार्य करे ।
उन्होंने सड़क सुरक्षा जनजागरण माह 2022 की समीक्षा की । जिसमे पाया गया कि नशे की हालत में 107 वाहन चालकों का चालान किया गया और 463 हेलमेट/सीटबेल्ट न लगाने वालो से जुर्माना वसूला गया।42 वाहनों का चालान करके लगभग 23 लाख रुपये की वसूली की गयी । उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से वाहनों को चेक किया जाए । फिट वाहनों से ही स्कूली बच्चों को लाया, ले जाया जाए । ओवर लोडिंग एवं नम्बर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाले लोगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए । सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए संकेतकों, हेलमेट/सीटबेल्ट आदि संसाधनों के माध्यम से कम किया जाए जिससे मृत्यु दर कम हो सके ।
इस अवसर पर इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0 विनय कुमार कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायाकि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, ए0 एरम0 रोडवेज, जिला विद्यलय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।