सीएम योगी के जन्मदिन पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मरीजों को बांटे फल
फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री मोबीना वारसी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। फल वितरित करने के दौरान भाजपा नेत्री सुश्री वारसी ने मरीजों का हालचाल भी जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान सुश्री वारसी ने भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की और उपचार के नाम पर किसी भी डॉक्टर एवं स्टाफ को मरीजों का शोषण न करने की हिदायत भी दी। सुश्री वारसी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों के फ्री इलाज के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। सरकार की मंशा को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाया जाना सभी की जिम्मेदारी है। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नजर आई तो इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से कर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। फल वितरण के दौरानशाहिद खान, नदीम खान, आलिया, इमरान, आज़म, यासीन, शाबान खान आदि मौजूद रहे।