श्री हनुमान मंदिर के मुख्य ट्रस्टी ने बस स्टॉप में राहगीरों को पिलाया शरबत

 श्री हनुमान मंदिर के मुख्य ट्रस्टी ने बस स्टॉप में राहगीरों को पिलाया शरबत



फतेहपुर।भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप बहता पसीना बेहाल प्राणी को एक मात्र राहत पहुचाने का सहारा है जल जो शीतल  शर्बत के रूप में प्राप्त हो जाये तो अमृत समान है जिसे धारण कराने वाले ईश्वर के बन्दे उन्ही की प्रेरणा से अपने पूण्य को विकसित करने के प्रयास करते रहते है इसी क्रम में श्री हनुमान मन्दिर ट्रस्ट फतेहपुर के मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा के संचालन में राहगीरो बस यात्रियों व जल वंचित मनुष्यो  हेतु श्री हनुमान मन्दिर बसस्टैंड परिसर में स्टाल लगाकर 2 हजार गिलास शीतल शर्बत वितरण का लक्ष्य रखा गया व वितरण किया गया उद्देश्य था मनुष्य काया को राहत पहुचाने का जिसे सभी सम्मलित लोगो ने बखूबी निभाया,मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा ने सन्देश में कहा हमारे द्वारा किये कार्य स्वयं हम नही करते उसे कोई अदृश्य शक्ति कराती है ताकि जनमानस को लाभ हो,जनमानस का लाभ अदृश्य आशीर्वाद रूप में सभी को प्राप्त होता है अवसर पर आशा रस्तोगी शालिनी रस्तोगी श्रवण कुमार दीछित प्रेमदत्त उमराव मनोज साहू उज्ज्वल उमराव अनिकेत मेहरोत्रा सलोनी मेहरोत्रा सहित अनेक भक्तगणों ने शर्बत वितरण किया।

टिप्पणियाँ