थाना दिवस में एडीएम व एएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
8 में से 4 समस्याओं का मौके पर किया गया निस्तारण
अधिकतर समस्याएं जमीन जायदाद संबंधी रही
बिंदकी फतेहपुर।कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस में अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी कुल 8 समस्याएं आई जिनमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एडीएम विनय कुमार पाठक ने कहा कि जो भी समस्याएं आएं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से लेकर समस्याओं का हल करने का काम करें।
शनिवार को नगर के कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम विनय कुमार पाठक तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनी थाना दिवस में कोतवाली क्षेत्र के अमेंना गांव निवासी उमाकांत पांडे ने शिकायत किया उनकी जमीन कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी गांव में हैं लेकिन गांव के ही दिनेश कुमार उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं शिकायत करने पर लड़ाई पर आमादा हो जाते हैं वही भवानीपुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने थाना दिवस में शिकायत किया कि उनकी भूमि पर भी अवैध रूप से कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं इसके अलावा थाना दिवस में फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज करें जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया मौके पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उनका त्वरित रूप से निस्तारण कराएं और मौके पर जाकर जांच भी करें समस्या हल करने के बाद अवगत भी कराने का काम करें इस मौके पर इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह के अलावा कानून को सुदर्शन लेखपाल धर्मेंद्र कुमार लेखपाल भान सिंह अनुराग बाजपेई बालकान अधिक उमराव हुसैन रामकिशोर नरेश कुमार के अलावा रणवीर सिंह यादव भी मौजूद रहे।