साइबर अपराध से आजादी " नुक्कड़ नाटक का आयोजन
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सुरक्षित व सावधानी पूर्वक उपयोग करें
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत " साइबर अपराध से आजादी " विषय पर ग्राम महोखर जनपद बाँदा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नागरिको को साइबर क्राइम से बचाव एवं जागरुकता के लिए होने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए ओ.टी.पी किसी व्यक्ति को साझा न करने, अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करने, लॉटरी / ईनाम के कॉल, मैसेज के फ्राड होने की सम्भावना होने, अनजान व्यक्ति को यूपीआई पिन न बताने, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप्प (जैसे एनी डेस्क, क्वीक सपोर्ट, टीमव्यूवर, स्क्रीन मिरर आदि) अपने फोन में कभी भी इंस्टाल न करें, सोशल नेटवर्किंग साइट पर होने वाले फ्राड की जानकारी दी व KCNIT कॉलेज बाँदा में विद्यार्थीयों एवं समस्त स्टाफ को साइबर अपराध की जानकारी व साइबर अपराध से तत्काल सुरक्षा व शिकायत दर्ज के लिए साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी व साइबर फ्रॉड होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेवसाइट www.cybercrime.gov.in की भी जानकारी दी गयी। उपस्थित जनसामान्य को तत्काल शिकायत दर्ज
कराने की प्रक्रिया एवं जनपद में स्थित साइबर क्राइम सेल व समस्त जनपदीय थाना स्तर पर बनी साइबर हेस्प डेस्क पर तुरन्त सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सम्बन्धी समस्त प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचाव के तरिकों से अवगत कराया गया व बताया गया कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सुरक्षित व सावधानी पूर्वक उपयोग करें व किसी के वहकावें में न आकर अपनी फोटो व गोपनीय जानकारी कभी अनजान व्यक्ति से साझा न करें तथा किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाने के साइबर हेल्प डेस्क / महिला हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें एवं साइबर क्राइम पुलिस थाना बाँदा के सीयूजी मोबाइल नम्बर 7839876642 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायें व आश्वाशन दिया गया कि आपकी जानकारी थाना स्तर पर गोपनीय रखी जायेगी।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन साइबर क्राइम पुलिस थाना चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा द्वारा सुभाष चंद्र अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश, एस० के० भगत पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा, प्रो0त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ उत्तर प्रदेश के पर्वेक्षण में व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी श्रीमान राकेश कुमार सिंह के पूर्ण निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा जनपद बाँदा द्वारा साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जादूगर बी० गोपाल नामदेव एण्ड पार्टी निवासी बडोखर बुजुर्ग जनपद बाँदा के सहयोग से किया गया।