तेल चोर गैंग का सरगना हिस्सेदारी का रेट बताता कैमरे में कैद कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

 तेल चोर गैंग का सरगना हिस्सेदारी का रेट बताता कैमरे में कैद कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल



22 माह तक चुप्पी अचानक डीजल चोरी का जिन्न कैसे आया बाहर कहीं साजिश तो नहीं!


सोशल मीडिया में वायरल कथित वीडियो की जांच में जुटी पुलिस



फतेहपुर। जनपद में अवैध खनन के चलते शासन प्रशासन की फजीहत समय-समय पर होती रही है जिसके चलते कई बार जिम्मेदार मातहतों को शासन के द्वारा दंडात्मक कार्यवाई का सामना करना  पड़ा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष औंग ने अवैध खनन करने वाले संचालकों को चेतावनी के बाद ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी के साथ पकड़ कर कार्रवाई कर चेतावनी बीते दिनों देने के बाद से बौखलाए खनन संचालक गए!अवैध खनन पर पुलिसिया सख्ती के बाद एकाएक  डीजल चोरी का रेट बताते सरगना का कथित वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो गया जिससे औंग पुलिस के साथ जिम्मेदारों में हडकम्प मच गया। लगभग 22 माह के बाद अचानक लग्जरी कार के अंदर बने कथित बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया!

ऐसे में चर्चा है कि क्षेत्र के एक खनन संचालक पर स्थानी पुलिस की सख्त रुख के चलते अवैध खनन नहीं हो पा रहा! कहीं खनन संचालकों ने प्रायोजित तरीके से कथित वीडियो बनाकर खाकी को दबाव प्रभाव में लेने का प्रयास तो नहीं कर रहे जिस से इनकार नहीं किया जा सकता बताते चलें कि क्षेत्र में लंबे अरसे से अवैध खनन होता रहा है!

दूसरी ओर चर्चा है कि कथित वीडियो का सोशल मीडिया में वायरल होना संयोग या प्रयोग के कयास दिन भर लगाए जाते रहे।

वीडियो के बारे में होने के बाद पुलिस हिस्सेदारी बताते तेल चोर गैंग संचालक की तलाश में जुटी हुई है जिससे वीडियो की पुष्टि व षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जा सके। इस बाबत औंग थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराई जा रही है। प्रायोजित वीडियो की सत्यता का पर्दाफाश जरूर होगा।

टिप्पणियाँ