इलाहाबाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट खागा में सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का किया गया भव्य आयोजन
फतेहपुर।इलाहाबाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट खागा में पुलिस, ए0सी0सी0आई0 फ़तेहपुर एवं आर0 एस0 ह्रयूमन वेलफयर ट्रस्ट के द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का भव्य आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली" को रवाना किया गया, तत्पश्चात अतिथियों ने "सेव आवर बर्ड्स मिशन के अन्तर्गत भीषण गर्मी में पशु पक्षियो के लिये दाना-पानी की व्यवस्था की ।
इसके बाद अतिथियों ने पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमें कॉलेज छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में संस्थान की छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया और विजेता ग्रुप को सम्मानित किया गया ।
संगोष्ठी में मुख्यअतिथि ने सभी से सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया व ओवरलोडिगं पार्किगं के सम्बन्ध मे अधीनस्थ को कडे निर्देश दिये। साथ ही मुख्य अतिथि महोदय ने "सेव आवर बर्ड्स मिशन से जुडने का आग्रह किया ।
पुलिस अधीक्षक अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान व मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गयी।
एआरटीओ फ़तेहपुर द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी खागा , क्षेत्राधिकारी खागा व कॉलेज के अध्यापक गण व स्टाफ मौजूद रहा।