सीपीएस के समर कैंप के समापन पर छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित

 सीपीएस के समर कैंप के समापन पर छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित



बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब बटोरी तालियां


बिंदकी फतेहपुर।चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के समर कैंप के समापन के मौके पर विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिवसीय समर कैंप में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के 10 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ समर कैंप में 10 दिनों में 500 से अधिक बच्चों ने समर कैंप के तमाम एक्टिविटी में प्रतिभाग किया छात्र छात्राओं ने रोबोटिक योगा  संगीत वालीबाल पेंटिंग ताइक्वांडो बैडमिंटन पब्लिक स्पीकिंग स्केटिंग नृत्य बास्केटबॉल आर्ट एंड क्राफ्ट सहित तमाम गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया समर कैंप के दौरान विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सुनील श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव रेखा श्रीवास्तव अनुराधा श्रीवास्तव डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव प्रधानाचार्य नितिन तिवारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री संगीता तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ