भाकियू टिकैत गुट की बैठक में हरिद्वार चलने के लिए बनी रूपरेखा

 भाकियू टिकैत गुट की बैठक में हरिद्वार चलने के लिए बनी रूपरेखा



संगठन मजबूती पर भी दिया गया बल


बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में हरिद्वार में आगामी 16 जून से होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर पर अधिक से अधिक लोगों के चलने पर बल दिया गया कहा गया कि सभी लोग 15 तारीख की शाम को ट्रेन द्वारा फतेहपुर शहर के रेलवे स्टेशन से निकलेंगे।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक नगर के लंका रोड स्थित अशोक उत्तम के आवास पर हुई जिसमें हरिद्वार में 16 जून 17 जून तथा 18 जून 3 दिन तक चलने वाले चिंतन मंथन बैठक में फतेहपुर जनपद से अधिक से अधिक लोगों के चलने पर चर्चा की गई मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई इस मौके पर कहा गया कि सभी लोग 15 जून की शाम को फतेहपुर शहर के रेलवे स्टेशन पर एकत्र हो और एक साथ सभी लोग ट्रेन से हरिद्वार पहुंचेंगे बैठक में संगठन मजबूती पर भी चर्चा की गई इसके अलावा जर्जर विद्युत तार तथा जर्जर सड़कों का भी मुद्दा छाया रहा कहा गया कि जर्जर सड़कों के कारण वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है लोग परेशान हो रहे हैं इस मौके पर अशोक उत्तम रामसहाय पटेल नवल सिंह पटेल दिनेश शुक्ला यदु नंदन आर्य अनिल अजीत उत्तम कप्तान सिंह सुरेश कश्यप मुन्ना सिंह श्यामलाल हीरालाल रामशंकर ब्रजकिशोर प्रेम सिंह अरुण बैरागी ममता गुप्ता राकेश रामदुलारी बाबा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ