पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू
फतेहपुर।वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश यादव ने बताया कि निदेशक कोषागार उ ० प्रo लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में कोषागार फतेहपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त सम्मानित पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशन भोगियो को सूचित किया जाता है कि स्मार्ट फोटो आई०डी० कार्ड की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है । स्मार्ट फोटो आई ० डी ० कार्ड बनवाने हेतु प्रत्येक पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरकर एवं प्रारूप में स्टाम्प साइज फोटो लगाकर कोषागार फतेहपुर के पेंशनर कक्ष में नोडल मनीष कुमार राय को उपलब्ध करा दे। किसी भी तरह की असुविधा होने पर मनीष कुमार राय से उनके मोबाइल नं 0 7991466421 पर वार्ता कर जानकारी प्राप्त कर सकते है । उन्होंने ने बताया कि उ0प्र0 शासन के चिकित्सा अनुभाग -1 के शासनादेशानुसार राज्य कर्मचारियों तथा पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू किये जाने के सम्बन्ध में कोषागार फतेहपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राजकीय पेंशनरो / पारिवारिक पेंशनरो को सूचित करना है कि सरकार द्वारा चिकित्सा हेतु कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करना प्रस्तावित है । कोषागार फतेहपुर से प्राप्त कर रहे पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को यह लाभ लेने हेतु सूचित किया जाता है कि अपना डाटा https://sects.up.gov.in/ की साइट में ऑनलाइन कराकर फार्म की हार्डकापी जिसमें पेंशनर इंडेक्स नम्बर का भरना अनिवार्य होगा । कोषागार फतेहपुर के पेंशनर कक्ष में लेखाकार मनीष कुमार राय को उपलब्ध करा दे।जिससे कि आगे की कार्यवाही की जा सके । उन्होंने बताया कि कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को स्मार्ट फ़ोटो आई0 डी0 दिये जाने के लिये- पेंशनर धारक का नाम, कोषागार का नाम, कोषागार इंडेक्स संख्या, अंतिम धारित पद, कार्यालय/विभाग का नाम, पेंशन धारक का पता, दूरभाष/मोबाइल न0, पेंशन धारक की जन्म तिथि, पैन कार्ड संख्या, पारिवारिक पेंशनर का नाम, पेंशन धारक से सम्बध, कोषागार से परिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरो को स्मार्ट फ़ोटो दिये जाने के लिए - पारिवारिक पेंशनर का नाम , मूल पेंशन धारक का नाम, कोषागार का नाम, कोषागार इंडेक्स संख्या, कार्यालय/विभाग का नाम, परिवारिक पेंशनर का पता, दूरभाष/ मोबाइल न0, परिवारिक पेंशनर की जन्मतिथि, पैन कार्ड संख्या के बिन्दुओ को निर्धारित प्रारूप में भरकर कोषागार फतेहपुर में जमा करा दे।