समाजकल्याण विभाग द्वारा मवइया में संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव,यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा समाजकल्याण विभाग द्वारा मवइया में संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सभी 55 वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण किया गया।अधिकतर वृद्धजन सर्दी खांसी व जुकाम के साथ साथ उच्च रक्तचाप,जोड़ों के दर्द,शारिरिक कमजोरी व पाचन सम्बंधित समस्याओं से ग्रसित थे सभी को डॉ अनुराग द्वारा निःशुल्क औषधियां के साथ स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक भी वितरित की गई।इस अवसर पर वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा,अशोक जी,संदीप सहित प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।