आयकर विभाग विभाग मना रहा प्रतिष्ठित सप्ताह
साइकिल रैली निकाल आयकर ज़मा करने क़े लिए किया गया जागरुक एवं प्रोत्साहित
फ़तेहपुर। आज़ादी क़ा अमृत महोत्सव क़े तत्वावधानमें आयकर विभाग 06 से 12 जून तक फ़तेहपुर प्रतिष्ठित सप्ताह मना रहा है। इसक़े अंतर्गत आयकर कार्यालय (फ़तेहपुर) द्वारा द्वारा आज़ साइक्लोथान क़ा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयकर कर्मचारियों ने अधिवक्ताओं क़े साथ साइकिल रैली निकालकर आयकर दाताओं क़ो जागरुक क़िया गया। साइकिल रैली आयकर कार्यालय से शुरू होकर शादीपुर, बुलेट चौराहा होते हुए पत्थरकटा चौराहा, पटेल नगर, वर्मा चौराहा होते हुए वापस आयकर कार्यालय में समाप्त हुईं।
इस आयोजन में आयकर अधिकारी बृजेश कुमार राय, आयकर निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव व श्रीमती रीना श्रीवास्तव, वरिष्ठ कर सहायक अनूप सिंह, कृष्ण दयाल, श्रीराम समेत आयकर अधिवक्ता श्रवण गौड़, गणेश गुप्ता, राजेश भदौरिया, राम नरेश साहू एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता क़ी।
इस आयोजन क़ा उद्देश्य आयकरदाताओं क़ो आयकर ज़मा करने क़े लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित करना था।