आखिरकार गैर प्रांत की लाटरियों का सट्टा खिला रहे सटोरियों को पुलिस को पकड़ना ही पड़ा
काफी अच्छे से चल रहा था बिदकी में सट्टा
चर्चा इस बात की माहवारी देने के बाद भी सट्टा पकड़ गया
सरगना पुलिस गिरफ्त से बाहर
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी नगर में काफी अरसे से गैर प्रांत की लाटरियो
का सट्टा खेला जा रहा था जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर थी यह गैर प्रांत का सट्टा बिंदकी नगर में दो जगह खिलाया जाता था जाता था नगर के नजाही बाजार सुलभ शौचालय के समीप वही कथित सम्राट सिनेमा के सामने एक झोपड़ी पर जहां सुबह से रात 10:00 बजे तक खिलाड़ियों की भीड़ देखी जाती थी खेलने वाले सटोरियों की पत्नियां बड़ी ही दुखित रहती थी कई बार इस बात को लेकर झगड़ा फसाद भी हुआ परंतु पुलिस को माहवारी चढ़ती थी इस वजह से मामला तूल नहीं पकड़ता था आखिरकार मामला हाईकमान में पहुंचने के बाद पुलिस को सटोरियों को पकड़ना ही पड़ा। और उनका चालान भी करना पड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मचा है पुलिस ने मौके से राजा दिनेश निवासी जहानपुर बिंदकी किशन सोनकर विवेक निवासी पैगंबरपुर जैकी निवासी लाहौरी मोहल्ला को मौके से दबोच लिया इनके पास से ताश के पत्ते डैशबोर्ड तमाम सट्टा की प्रतियां 4 मोबाइल जामा तलाशी में ₹ 11500 नगद बरामद किए हैं। नगर में चर्चा इस बात की है कि सट्टा का सट्टोरिया सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है।