मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर करें सख्ती, प्रयागराज, सहारनपुर, हाथरस में पथराव
न्यूज़।उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज के चलते आज धारा 144 लागू की गई है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके बाद भी प्रयागराज और सहारनपुर में भीड़ हंगामा कर रही है। प्रयागराज में नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पथराव भी हुआ।जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। कानपुर, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, मथुरा सहित अन्य संवेदनशील जिलों में शासन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर सहित अन्य सात जिलों में भाजपा के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाथरस के पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लाेगों ने जुलूस निकाला। जलेसर रोड अंबेडकर मूर्ति चौराहे पर नूपुर शर्मा का पुतला दहन किया। जुलूस को रोकने गई पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति है।