पांच लाख से ज्यादा व्यावसायिक वाहन मालिकों को राहत, बकाये की पेनाल्टी पर पूरी छूट
न्यूज़।योगी कैबिनेट ने व्यावसायिक वाहनों के पुराने बकाये पर लगने वाली पेनाल्टी को शत-प्रतिशत माफ करने के लिए 'एकमुश्त शास्ति समाधान योजना-2022' को मंजूरी दे दी है। इसके तहत एक अप्रैल 2020 को या फिर उसके पहले पंजीकृत वाहनों के बकाये पर दंड की शत-प्रतिशत छूट अधिसूचना जारी होने के दिनांक से पांच माह तक के लिए प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ 5.38 लाख वाहन मालिकों को मिलेगा।दरअसल, विभिन्न श्रेणी के व्यावसायिक वाहनों के लिए कर जमा कराने की भिन्न-भिन्न व्यवस्था है। बसों का कर मासिक जमा होता है। चार पहिया टैक्सियों का त्रैमासिक व तिपहिया यात्री/माल वाहनों का वार्षिक कर जमा होता है। कई बार विभिन्न कारणों से व्यावसायिक वाहनों पर कर बकाया हो जाता है।इसके अलावा व्यावसायिक वाहनों की आयु सीमा निर्धारण में एकरूपता नहीं होने के कारण भी व्यावसायिक वाहन जब तक संचालन योग्य रहते हैं, तब तक संचालित होते रहते हैं। ज्यों-ज्यों वाहन पुराने होते जाते हैं, वाहनों के रख-रखाव में भी वृद्धि होती रहती है। इस कारण नियमित कर जमा नहीं हो पाता है।