कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। राजस्व वसूली के कार्य मे शिथिलता न बरती जाय अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। बिजली विभाग, आबकारी विभाग प्रर्वतन कार्य मे तेजी लाकर राजस्व वसूली की जाय। आर0सी0 का मिलान करके बड़े बकायेदारों से वसूली तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों के सहयोग से राजस्व वसूली कराये । दैवीय आपदा से सम्बंधित जैसे-बाढ़ क्षेत्र, अग्निकाण्ड अतिवृष्टि के शेष बचे मामलों निस्तारण जल्द से जल्द कराकर सहायता राशि उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सम्बंधित मामलों को संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार कार्यवाही निस्तारण करे। वरासत के मामलों में अभियान चलाकर तेजी के साथ वरासत की जाए और महिलाओं से सम्बंधित वरासत प्राथमिकता के आधार पर कराये। कोर्ट से मांग पत्र का रजिस्टर बनाकर प्रकरणो को दर्ज करने के साथ परस्पर रोस्टर बनाकर क्रास जाँच कराये।आडिट आपत्ति का निस्तारण ससमय करा लें। आई0 जी0 आर0 एस0, शासन संदर्भ, जनशिकायतो को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कराये शिकायत डिफाल्टर न होने पाए । इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप , उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, अपर उपजिलाधिकारी गण, तहसीलदारगण सहित अन्य संबंधितगण उपस्थिति रहे।