सड़क किनारे लग गया मोरम का पहाड़
धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू खनन, माफिया कर रहे डंप
मानकों को धता बता लगाया जा रहा है डंप
सड़क किनारे लगे हज़ारों घन मीटर अवैध मौरंग डंप पर नहीं पड़ रही प्रशासन की नज़र
धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर आर-1 व सलेमपुर घाट
फ़तेहपुर। जिले में बालू खनन माफिया धड़ल्ले से बेरोक-टोक नदियों से अवैध खनन को अंजाम दे रहें हैं, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा हुआ है। मौरंग माफिया अवैध तरीके से खनन कर सड़क किनारे हज़ारों घन मीटर बालू का भंडारण किये हुए है। दिलचस्प बात यह है कि सड़क किनारे लगे इन अवैध मौरंग डंप पर प्रशासन आखिर कार्रवाई क्यूं नही करता। इनपर कार्रवाई न होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि शायद खनन माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से इन मौरंग खदानों में अवैध खनन का कारोबार तो नही फल-फूल रहा है।धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर आर-1 व सलेमपुर घाट में मानकों को धता बताकर खनन माफिया नदियों का सीना चीर अवैध खनन कर भंडारण किये हुए हैं, लेकिन कार्यवाही करने के बजाय जिला प्रशासन माफियाओ के इस अवैध कारोबार को नज़र अंदाज़ किये हुए है। इन घाटों का संचालन करने वाले खनन माफियाओं के धाता और खखरेरु थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लगे दर्ज़नों बड़े-बड़े मौरंग डंप को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें प्रशासन का पूरा संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते खनन माफिया हजारों घन मीटर मौरंग डंप कर लिया है।