आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
खागा/फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के सरौली गांव में गुरुवार दोपहर जानवर चरा रही महिला की अकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी महिला सावित्री देवी (45) पत्नी चंद्रसेन गुरुवार दोपहर गांव के करुई हार में जानवर चरा रही थी तभी दोपहर करीब 2 बजे तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश होने लगी। जिसके बाद सावित्री पेड़ों की तरफ भागने लगी। तभी आकाशीय बिजली चमकी और गिर गई जिसकी चपेट में आकर सावित्री देवी अचेत होकर गिर पड़ी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वही चरवाहों ने सावित्री देवी का शव देख घरवालों को सूचना दी। सूचना के बाद घर में मौजूद महिलाओं में कोहराम मच गया। जिन्होंने परदेश में नौकरी कर रहे पति चंद्रसेन व पुत्र करन को घटना की सूचना दी। जहां से पिता-पुत्र घर के लिए रवाना हो गए हैं। किशनपुर थानाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
डंफर की टक्कर से साइकिल सवार चचेरे भाईयों की मौत
हादसे को अंजाम देकर डंफर पलटा, चालक फरार
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर खालिद के समीप गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार डंफर ने चचेरे भाईयों को रौंद दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। मौके से चालक भाग जाने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी क्षत्रपाल का 18 वर्षीय पुत्र श्याम उर्फ रिंकू अपने चचेरे भाई श्यामू पुत्र राजपाल पासवान 13 वर्ष के साथ साइकिल से इसी थाने के मिश्रामऊ शादी समारोह में भाग लेने गया था। बताते हैं कि आज सुबह लगभग छह बजे दोनों भाई साइकिल से घर वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग जगतपुर खालिद के समीप पहुंचे उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डंफर ने साइकिल में टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दोनो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जिन्हें पास-पड़ोस के लोग ढाढंस बंधाते रहे।
सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर
पिकअप व ट्रक के बीच हुई थी भिड़ंत, चपेट में आए बाइक सवार
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी मोड़ के समीप गुरूवार की दोपहर ट्रक व पिकअप की टक्कर में जहां तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं हादसे के समय बाइक सवार दंपति भी चपेट में आ गए। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना सरैनी गांव पूरे विश्वनाथ सिंह निवासी भोलानाथ शर्मा का बड़ा पुत्र पवन कुमार शर्मा की बारात गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी कल्लू शर्मा के यहां आई थी। बताते हैं कि आज दोपहर विदाई के समय भोलानाथ का छोटा पुत्र धीरज कुमार शर्मा 20 वर्ष, राम अवध पुत्र रामदेव शर्मा 18 वर्ष व पिकअप मालिक जय प्रकाश पुत्र राम किशोर 50 निवासी राधानगर कोतवाली तीनों पिकअप में दहेज का सामान लेकर वापस जा रहे थे। जैसे ही वाहन देवरी मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। तभी शहर से इलाज कराकर अपनी पत्नी माया को घर वापस ले जा रहा पवन कुमार पुत्र स्व. रामनारायण 40 वर्ष निवासी जमरावां इसी हादसे का शिकार हो गए। जिसमें पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी माया गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां माया की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
किशोरी ने जहर खाकर दी जान
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर बिंदा में बुधवार की शाम परिजनों की डांस से क्षुब्ध 14 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार कृपालपुर बिंदा गांव निवासी कमलेश निषाद की पुत्री अंशिता को बुधवार की शाम परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर किशोरी ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ला रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
पत्नी के भाग जाने पर युवक ने जहर खा दी जान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदाबाद टिकरी में पत्नी के भाग जाने से क्षुब्ध 27 वर्षीय एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी श्रीराम यादव का पुत्र रवि यादव ने बुधवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई रमेश यादव ने बताया कि उसके भाई का चार माह पूर्व शालू पुत्र राजू पासवान निवासी गौरा थाना हथगाम के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया था। जिस पर वह उसे अपने साथ भगा ले गया। एक माह पूर्व पत्नी संग घर वापस आ गया था। इसी दौरान वह पत्नी को लेकर देहरादून चला गया। जहां उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग किसी और लड़के के साथ हो गया और वह उसके साथ भाग गई थी। किसी तरह रवि उसे ढूढ़कर गांव वापस ले आया और चार दिन पूर्व उसकी पत्नी फिर भाग गई। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में आ गया था और उसने घटना को अंजाम दे दिया।
बाइकों की भिड़ंत में दो घायल, एक रेफर
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकनपुर के समीप गुरूवार की दोपहर बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी पृथ्वी पाल का 45 वर्षीय पुत्र अंबर गांव के ही फूल सिंह के पुत्र दिनेश के साथ मोटरसाइकिल से बजरंगापुर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही यह लोग मकनपुर गांव के पास पहुंचे उसी समय सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दिनेश की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
37 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खागा कोतवाली प्रभारी पांच, धाता एक, कोतवाली प्रभारी एक, बिंदकी कोतवाली प्रभारी चार, बकेवर तीन, ललौली तीन, चांदपुर तीन, गाजीपुर दो तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने पंद्रह लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
तमंचा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो युवकों को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर कल्लू उर्फ नीरज पुत्र इंदल यादव निवासी जुगुल का पुरवा मजरे असनी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक बारह बोर का तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है। इसी प्रकार खखरेरू पुलिस ने गश्त करते हुए गौहर पुत्र जुबैर अहमद निवासी पौली को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया।
अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोरी
खागा-फतेहपुर। कस्बे के पूर्वी बाईपास स्थित सूजरही में बुधवार की रात एक अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों की कीमती शराब उठा ले गए। अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मझपुरवा मजरे सुजरही गांव निवासी अंकित कुमार पुत्र राजबहादुर ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पूर्वी बाईपास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन है। 22 जून को समय लगभग 10 बजे रात्रि में दुकान बंद करके घर चला गया था और उसने बताया कि 23 जून को सुबह समय लगभग 7 बजे जब इधर से गुजरा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो शराब की पेटियों से 13 पेटियां शराब गायब थी। जिसकी कीमत लगभग 77000 है। गुल्लक में से 62000 नगद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। अज्ञात चोरों ने चोरी की गई सारी गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। वहीं घटनास्थल का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। जिसके आधार पर घटनास्थल का जायजा लेकर दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ सुराग लगा हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।