बाबा के खौफ से बेखौफ है सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
दलाली के दलदल में समाहित हो गया है एआरटीओ कार्यालय
अधिकारी के रहमों करम पर दलालों की फौज कार्यालय में कर रही है मौज
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बुलडोजर बाबा ने अपना वीडियो जारी करते हुए निर्देश देते हुए कहा है कि यदि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में दलालों की दलाली का खेल बंद नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर गंभीर कार्यवाही की जाएगी। बुलडोजर बाबा की चेतावनी का असर भले ही समूचे प्रदेश में नजर आता दिख रहा हो किंतु इस जनपद का सहायक संभागीय परिवहन प्रशासनिक अधिकारी बाबा की चेतावनी के खौफ से बेखौफ होता नजर आ रहा है। मालूम रहे कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में दलालों की दुकानें खुली रहती थी किंतु बाबा की चेतावनी के बाद दलालों की दुकानें तो बंद हो गई है परंतु उसके बावजूद कार्यालय के अंदर दलालों की फ़ौज करती है मौज। गौरतलब बात तो यह है कि आखिरकार बाबा की चेतावनी के बावजूद कार्यालय में दलालों की दलाली बंद क्यों नहीं हुई इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह दलाली का सिलसिला सहायक संभागीय परिवहन प्रशासनिक अधिकारी के रहमों करम पर लगातार जारी है और उपरोक्त अधिकारी के रहमों करम पर दलालों की फ़ौज कार्यालय में कर रही है मौज।