ग्रामीण स्वाबलंबन समिति संस्था के द्वारा एकदिवसीय यौन उत्पीड़न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - ग्रामीण स्वाबलंबन समिति संस्था के द्वारा महिलाओं पुरुषों लड़कों को यौन उत्पीड़न के लिए संवेदनशील बनाने के लिए -एस. एस. हॉटल बांदा मे - एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं पुरुष में आपसी भेदभाव को खत्म करने एवं महिलाओं को बराबर का दर्जा देने के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। वहीं ग्रामीण स्तर में जागरूकता की कमी है जिसको इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिला एवं पुरुषों में जागरूकता लाई जाए, कार्यक्रम मे महिला, पुरुष, लड़का, लड़की मे भेदभाव और उन्हें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन और मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 180030001852 के बारे भी जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में अंबुजा देवी त्रिवेदी क्षेत्रधिकारी पुलिस विभाग बाँदा, संगीता सिंह महिला थाना प्रभारी बाँदा पुलिस विभाग , रमा देवी साहू वन स्टॉप सेंटर, अनीता वर्मा काउंसलर, रूबी जैन विधिक सेवा प्राधिकरण व सरोज शुक्ला एवं संस्था ग्रामीण स्वावलंबन समिति सचिव श्री राजकुमार जी एवं जिला समन्वयक गोकुल प्रजापति, जिला समन्वयक महेश और कार्यकर्ता रामप्रकाश, जूली चौरसिया, संगीता, देवेंद्र और जन साहस से सुशील कुमार आदि एवं ग्रामीण क्षेत्र से महिला, पुरुष बालिका, बालक सहित कुल 120 लोगो ने कार्यक्रम मे लोग उपस्थित रहे।