बिदकी विद्युत SDO के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

 बिदकी  विद्युत SDO के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान



बिंदकी फतेहपुर।विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड के जूनियर इंजीनियर प्रमोद सिंह बंशीधर,श्याम सुंदर,गोपी चंद एवं पूरे उपखंड के लगभग 15 तकनीशियन एवं 20 निविदा कर्मियो के साथ ग्राम गहरुखेड़ा, जाफरगंज तथा कसियापुर में लगभग 95 बकायेदार उपभोक्ताओं की चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान लगभाग 11 व्यक्तियों द्वारा वाणिज्यिक विधा में विद्युत चोरी करते पाए गए उनकी एफआईआर दर्ज कराई गई।

18 उपभोक्ता घरेलू संयोजन लेकर वाणिज्यिक विधा में विद्युत का उपभोग कर रहे थे और स्वीकृत भार से अधिक भार का प्रयोग कर रहे थे उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई।अमौली,चांदपुर, डिघरुवा, बबई, जोनिहा, बिंदकी ग्रामीण, बिंदकी टाउन, बसंतखेड़ा उपकेंद्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील है की वर्तमान मे सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसमे घरेलू,व्यवसायिक एवं निजी नलकूप विधा में शतप्रतिशत ब्याज में छूट है।

इसका लाभ उठाएं और बिल का भुगतान नजदीक उपकेंद्र अथवा जन सुविधा केंद्र पर जाकर करें।

टिप्पणियाँ