आगामी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

 आगामी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,सचिव पूर्ण कालिक ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर संतोष राय के दिशा-निर्देशन में सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती रोमा गुप्ता के विश्राम कक्ष में आज दिनांक-21.07.2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के सफल आयोजन हेतु प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। 

उक्त बैठक में आर0एस0 यादव तहसीलदार सदर,इवेन्द्र कुमार तहसीलदार खागा एवं  रवि प्रजापति नायब तहसीलदार बिन्दकी, उपस्थित रहे।  

बैठक में उपस्थित तहसील स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/तहसीलदारों को यह निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से तहसील स्तर के प्री-ट्रायल मामले राजस्व वाद, नामान्तरण, वरासतन, खतौनी, आय, जाति, भवन मानचित्र, लोक शिकायत आदि प्रकृति के मामले चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निस्तारित करे। राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया से कराया जाना भी सुनिश्चित करे, यूट्यूब, लाउड स्पीकर एवं अन्य डिजटल माध्यमों से आम जनमानस को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के बारे में प्री-ट्रायल मुकदमों की जानकारी दी जाए।

 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों के क्रम मे जागरूकता कार्यक्रम तहसील स्तर पर किया जाता है। अतः उक्त के क्रम में शिविरों के आयोजन के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार पैम्पलेट के माध्यम से करे। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतन्त्रता सप्ताह” तथा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने हेतु हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देश की शान तिरंगा की महत्ता एवं गरिमा की जानकारी दी जाए एवं प्रत्येक घर तिरंगा फराये जाने के लिए आम जन को प्रेरित किया जाये। तहसील स्तर पर सभी पराविधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से भी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

टिप्पणियाँ