संपूर्ण समाधान दिवस में 168 में से 19 शिकायतों का हुआ निस्तारण

 संपूर्ण समाधान दिवस में 168 में से 19 शिकायतों का हुआ निस्तारण



सबसे अधिक 99 राजस्व विभाग की रही शिकायतें 


बिंदकी फतेहपुर।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 168 फरियादियों ने अपनी समस्याएं सुनाएं जिसमें 19 शिकायतों का मौके पर अधिकारियों ने निस्तारण किया जबकि बाकी समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समस्या हल करने के लिए निर्देश दिए गए सबसे अधिक राजस्व विभाग की 99 शिकायतें आई।

शनिवार को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया पूर्वान्ह करीब 11:00 बजे संपूर्ण समाधान दिवस चालू हुआ जिसमें उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। 19 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया बाकी समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए निर्देशित किया गया जिसमें कहा गया कि समस्या का जल्द निस्तारण कर अवगत भी कराने का काम करें संपूर्ण समाधान दिवस में खजुहा ब्लाक क्षेत्र से भरतपुर गांव निवासी किसान छेदा लाल उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा से शिकायत किया कि क्षेत्र के अंतर्गत रमदिनवापुर गांव के समीप नदी में स्थित बहादुरपुर पंप कैनाल ठीक से पानी नहीं देता उससे संबंधित नाला की सफाई नहीं होती जिसके कारण किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने बताया कि इसके पहले मूंग तथा गन्ना की फसल खराब हो चुकी है अब धान की फसल में भी पानी नहीं मिल पा रहा इसलिए धान की फसल भी खराब हो जाएगी अधिकारियों ने समस्या हल करने की आश्वासन दिया समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 99 पुलिस विभाग की 29 विकास से संबंधित 13 शिक्षा की दो समाज कल्याण की एक स्वास्थ्य विभाग की एक तथा अन्य 23 शिकायतें आई इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार तहसीलदार शशि भूषण मिश्र इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ