शोषित-वंचित समाज के मसीहा शिवकुमार पटेल 'ददुआ' की मनाई गई 16वीं पुण्यतिथि

 शोषित-वंचित समाज के मसीहा शिवकुमार पटेल 'ददुआ' की मनाई गई 16वीं पुण्यतिथि



शोषितों के मसीहा शिवकुमार सिंह पटेल 'ददुआ' का धाता विकासखण्ड के कबरहा गांव में बना है मंदिर


मंदिर में दिनभर चला भण्डारा, श्रद्धालुओं ने अपने मसीहा की पुण्यतिथि पर ग्रहण किया प्रसाद


पुण्यतिथि पर पूर्व सपा सांसद बालकुमार सिंह पटेल ने मंदिर में स्थापित मूर्ति में अर्पित किये श्रद्धा सुमन


दो दशक तक शोषितों के हक व सम्मान दिलाने के लिए किया था अथक प्रयास


फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को फतेहपुर जनपद सहित समूचे बुदेलखंड में अन्याय व शोषण के खिलाफ दो दशक तक  संघर्ष करने वाले शोषित समाज के मसीहा शिवकुमार सिंह पटेल की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गयी।  जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते के बाद प्रसाद ग्रहण कर अपने मसीहा को याद किया। इस अवसर पर मसीहा द्वारा बनवाये गये मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।धाता विकासखण्ड के कबरहा गांव में शोषितों के मसीहा ने एक विशाल व भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। आज कबरहा में ही मसीहा शिवकुमार सिंह पटेल की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मसीहा के भाई व पूर्व सांसद बालकुमार सिंह पटेल ने बड़े भाई की मूर्ति में पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धालुओं व भक्तों ने कीर्तन व भजन के द्वारा मसीहा के नेक कार्यों की सराहना कर गुणगान किया। बाद में सभी लोगों ने भण्डारे में प्रसाद छका।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि शिव कुमार सिंह पटेल ऊर्फ ददुआ लगभग दो दशक तक बुंदेलखंड क्षेत्र में अन्याय व शोषण के खिलाफ शोषितों के हक व सम्मान के लिए संघर्ष किया और उन्हें उनका हक दिलाया। जिसके लिए उनके अपने जीवन की आहुति भी देनी पड़ी। लेकिन उनका यह आंदोलन का प्रतिफल रहा कि आज बुंदेलखंड में शोषण का खात्मा हो चुका है। शोषित समाज अब स्वयम् अपने हक के लिए लड़ने में सक्षम बन चुका है। 16वी पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद व अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार सिंह पटेल ने मसीहा के कठिन संघर्ष को मौजूद लोगों के साथ याद किया।इस मौके पर प्रदेश सचिव अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा

 धनंजय चंदेला, प्रिंस पटेल, शिवपुरी कालेज, अभिषेक सिंह प्रयागराज, आकाश पटेल, दिवाकर पटेल, तिलक पटेल, रिशु पटेल, शिवम पटेल, रामबाबू पटेल आदि समूचे बुंदेलखण्ड के जिलों से आए हजारों श्रद्धालु को उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ