आई सी एस ई का वर्ष 2022 के कक्षा 10 का रिजल्ट आते ही सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चो के खिले चेहरे
फतेहपुर। सेंट जॉन स्कूल फतेहपुर का आज शाम 5:00 बजे सीआई सी ई के आई सी एस ई कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित हुआ सेंट जॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि अब की बार कक्षा 10 के परीक्षा दो टर्म में हुई ,पहला टर्म दिसंबर और दूसरा टर्म अप्रैल माह में संपन्न हुए थे । सेंट जॉन स्कूल के 40 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था और सब के सब बच्चे पास हुए उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा है। स्कूल के 40 बच्चों में अदीबा अद्रीश 95.2% अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा आदित्य मिश्रा ने 95% अंक प्राप्त किए और अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने 95% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और इसी क्रम में नीशी दुबे ने 94.4% अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक फादर जॉर्ज रांड़गॅस और प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी जोसेफ ने सारे बच्चों का मुंह मीठा कराया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की। और उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहते हैं । उन्होंने अपने स्टाफ का धन्यवाद भी अदा किया और निरंतर प्रयास कर बच्चों को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।