जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में 22 जुलाई को होगा साक्षात्कार
फतेहपुर।जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र उपायुक्त उद्योग अन्जनीश प्रताप सिंह ने बताया कि अनुसचित जाति / जन जाति के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत पुरूष अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रीशियन एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल नर्सिंग (आया) ट्रेड में दिनांक 22 जुलाई 2022 को समय 11:30 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, फतेहपुर में साक्षात्कार किया जाना प्रस्तावित है ।
अतः आनलाइन पोर्टल पर आवेदित अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों एवंअन्य सम्बंधित प्रपत्रों के साथ निर्धारित तिथि व स्थान पर समय से साक्षात्कार में उपस्थित होने का कष्ट करें।