राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य का जनपद में 23 जुलाई से दो दिवसीय दौरा

 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य का जनपद में 23 जुलाई से दो दिवसीय दौरा 



फतेहपुर।प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल कृते जिलाधिकारी फतेहपुर ने बताया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 लखनऊ सदस्य राधेश्याम नामदेव का जनपद फतेहपुर में 23 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक भ्रमण कार्यक्रम है। जो इस प्रकार है

23 जुलाई 2022 को सांय 04 बजे सर्किट हाउस पधारेगे व रात्रि विश्राम करेंगे। 24 जुलाई 2022 को 11 बजे से सांय 03 बजे तक राधारमण कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होंगे व महेन्द्र नामदेव से भी मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। 25 जुलाई 11 बजे से ग्राम लकडी में डॉ कमलेश नामदेव,25 जुलाई 2022 को 12 बजे से ग्राम गनेशपुर में राकेश कुमार,02 बजे से ग्राम छिवलहा में  नन्दलाल जी,03 बजे से ग्राम पट्टीशाह में हरिशंकर ,04 बजे से मोहम्मदपुर गौती (चकपुरानी) रामनरेश 05 बजे ग्राम तौरा में रामू नामदेव से मुलाकात एवं उनके कार्यक्रम में समिलित होगें।

टिप्पणियाँ