धूमधाम से मनाई जाएगी स्वतंत्रा दिवस की 75वीं वर्षगांठ

 धूमधाम से मनाई जाएगी स्वतंत्रा दिवस की 75वीं वर्षगांठ



खागा में उपजिलाधिकारी  ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से चेयरमैन,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, व्यापारियों,सभासदों,नगर के विद्यालयों के अध्यापकों,व गणमान्य नागरिकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर बनाई रणनीति



खागा(फतेहपुर)।रविवार को उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार ने नगर पंचायत खागा के सभागार में नगर की चेयरमैन,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, व्यापारियों , समस्त सभासद, व क्षेत्र के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ संयुक्त रुप से एक बैठक की जिसमें स्वतंत्रता की  75 वीं वर्षगांठ के आवसर पर आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विधिवत रूप में चर्चा की,उपजिलाधिकारी ने उपस्थिति सभी लोगों को इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सबको इस कार्यक्रम में किसी ना किसी रूप से योगदान देना है,हम सबको आज से अपने घर,गांव,समाज आदि जगह जा जाकर लोगों  इस कार्यक्रम के विषय जानकारी देते हुए अपने अपने घरों,दुकानों में तिरंगा लगाने के प्रति प्रेरित करना है,उन्होंने लोगों को यह भी जानकारी दी कि तिरंगा कैसे लगाना है,उसकी ऊंचाई,आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी,इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालचंद्र मौर्य ने जानकारी दी कि नगर पंचायत की ओर से दस हजार तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,आप सभी को नगर पंचायत की ओर से झंडें उपलब्ध कराएं जाएंगे,आप लोग पूरे मन से इस कार्यक्रम में समर्पित होकर साथ दें,कार्यक्रम बहुत ही शानदार होगा,इस अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बहुत ही शानदार ढंग से सम्पन्न करवाया जाएगा,नगर पंचायत की ओर से हर प्रकार का सहयोग रहेगा,उन्होंने 15 अगस्त पर नगर में 100फिट का तिरंगा फहराने की भी बात कही,जो नगर के इतिहास में पहली बार होगा।कार्यक्रम में उपस्थिति व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि यह हमलोगो का परम सौभाग्य है कि हम सभी को देश की 75वीं वर्षगांठ मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है,देश की आजादी में ना जाने कितने लोग बलिदान हो गए,अब हम सभी लोग इस कार्यक्रम को अच्छे और ऐतिहासिक ढंग से मनाकर उन सभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल मनाने में आज से ही लग जाएं,व्यापार मंडल घर घर जाकर इस कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।बैठक को चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह,महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष माया शिवहरे,खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,शाहपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष असफाक अहमद उर्फ पप्पू भाई,प्रेमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौतम मुन्ना भाई,खागा व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,शुकदेव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार जी ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही,बैठक के दौरान ही शाहपुर व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अख्तर हुसैन उर्फ शानू बाबा ने देशभक्ति गीतों से बैठक में उपस्थिति लोगों में जोश भरा,इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से  व्यापार मंडल खागा के समाजसेवी रामविशाल नेता जी,संरक्षक कमलेश बाजपेई,उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल,अतुल साहू,मंसूर आलम,मनोज शुक्ल,सुनील शुक्ल,कोषाध्यक्ष श्रीबाबू केशरवानी,युवा व्यापार मंडल के मंत्री अरुण मोदनवाल,महिला व्यापार मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकी केशरवानी,उपाध्यक्ष बेबी केशरवानी, माया पटेल,राजकली पासवान,महामंत्री गीता मोदनवाल,मंत्री गीता साहू,सभासद संदीप तिवारी, सूरज सिंह,सलीम,बच्चन सिंह,रामप्रकाश सिंह,रमेश अग्रहरी,नामित सभासद राकेश सिंह,सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य वा शिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ