स्वच्छता पखवाडा के अन्र्तगत ”सजावटी मास्क तैयार करने की प्रतियोगिता“ का आयोजन
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बाॅदा ने आज दिनांक- 22 जुलाई 2022 को स्वच्छता पखवाडा के अन्र्तगत ”सजावटी मास्क तैयार करने तैयार करने की प्रतियोगिता“ का आयोजन प्रशिक्षण इन्द्रानगर, बाॅदा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी, उपाध्यक्ष बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट, जन शिक्षण संस्थान बाॅदा रहे।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि अशोक कुमार त्रिपाठी, जी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना की चैथी लहर से बचने के लिये सभी को जागरूक होना जरूरी है कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी कतई न करे जिससे की संक्रमण के क्रुप्रभाव व असर न पडे। संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडे की उन्होने सराहना करते हुये कहा कि साफ सफाई इस दौर में जरूरी है जिससे अन्य बिमारियों से भी निजात मिलेगी। संस्थान के निदेशक मोह0 सलीम अख्तर द्वारा कहा गया कि कोरोना की आने वाली लहर को तभी थामा जा सकता है। जब मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के साथ सैनेटाइज का विशेष ध्यान दिया जाये हम इसके प्रति सावधान होगे तभी इस लहर को अपने शहर की सीमा में रोका जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि सभी को अपने आसपास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये जीवन शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है और बताया गया कि कोरोना वायरस कई प्रकार के वायरस का समूह एक समूह है जो मनुष्यों एवं पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है जिनके कारण मानव में स्वासतन्त्र संक्रमित हो जाता है परिणाम स्वरूप सर्दी, जुकाम से लेकर मृत्यु तक हो जाती है। कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि गाॅव की महिलाओं एवं बच्चो के साथ मिलकर मास्क बनाने मे बखूवी सहयोग करे जिससे मास्क की कमी न होने पाये। लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित ने कहा कि देश मे यह विराम लगना तभी सम्भव होगा जब हम लोग कोरोना गाइडलाईन का पूर्णरूप से पालन करते रहे तभी इस लहर को रोकने में हमे सफलता हासिल होगी। सहायक कार्यक्रम अधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी समाज के लिये घातक है इसकी कोई दवा नही है इसलिये हमे स्वच्छता के साथ हांथो को सैनीटाइज करना चाहिये। निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, त्रतीय स्थान दिया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, क्षेत्र सहायिका शिवांगी, चालक नीरज कुशवाहा, मनोज कुमार एवं अनुदेशिका श्रीमती शालिनी द्विवेदी सहित 40 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।