बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल की गाड़ी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर बाल बाल बचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल

 बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल की गाड़ी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर  बाल बाल बचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल   




बांदा - उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में अनियंत्रित रोडवेज बस ने बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल की इनोवा कार को मारी जोरदार टक्कर बाल बाल बचे  जिलाधिकारी,

 जिलाधिकारी अनुराग पटेल की कार सहित स्कॉर्ट वाहन में भी लगी टक्कर बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

 पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत अतर्रा चुंगी से लगभग डेढ़ (1.5 ) किलोमीटर आगे गोमती नगर अतर्रा रोड का है। जहां पर बांदा इलाहाबाद की तरफ से आ रही रोडवेज बस UP 78 FT 8663 जीरो रोड डिपो जोकि प्रयागराज से महोबा जा रही थी, जिलाधिकारी की कार व स्कॉट वाहन में जोरदार टक्कर मार दी लेकिन खुशी की बात यह है कि जिलाधिकारी सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।

 जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया की हम एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे तभी जीरोरोड डिपो की बस ने जोरदार टक्कर दी लेकिन हम पूरी तरह सुरक्षित हैं

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया रोडवेज बस चालक शराब के नशे में था और बस को पूरी तरह से लहरा कर चला रहा था जिसके कारण गाड़ी को टक्कर मारी है। वही महोबा जा रही सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर महोबा भेजा गया है। बस ड्राइवर को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। और बस को रोडवेज बस अड्डे में खड़ा करा दिया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र