फतेहपुर के आवाजीपुर गांव में चौथी बार मिला मगरमच्छ
पुलिस ने रेस्क्यू कर यमुना नदी में छोड़ा,ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग गांव के तालाब की कराए सफाई
मगरमच्छ की आवाजाही से ग्रामीण दहशत में
आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीण दहशत में
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के आवाजीपुर गांव में लगातार मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया चौथी बार मिले मगरमच्छ को पुलिस ने रेस्क्यू कर यमुना नदी में छोड़ दिया।ग्रामीणों ने जिला अस्पताल से मांग किया कि गांव के तालाब से मगरमच्छ निकलते देखा गया है।जिसको टीम लगाकर सफाई कराया जाए।जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के आवाजीपुर गांव में भोर पहर चौथी बार मगरमच्छ मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़कर यमुना नदी में छोड़ दिया।गांव में लगातार मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।क्योंकि एक माह में यह चौथी बार मगरमच्छ मिला है।ग्रामीण इदरीश अहमद,फैजान खान,हरिशंकर,कलीमउल्ला,सरफराज ने बताया कि विगत एक माह में चौथी बार गांव में मगरमच्छ मिला है पिछले बार हम लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया था कि गांव के तालाब की टीम बुलाकर सफाई करा दे क्योंकि तालाब से मगरमच्छ निकलते हम लोगों ने देखा है।लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया।अब तो बच्चों व जानवरों को लेकर चिंता हो रही।इस मामले में वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर छत्रपाल ने बताया कि यमुना नदी गांव से 5 किलोमीटर दूर है गांव में लगातार मगरमच्छ मिलना बड़ी बात है।अधिकारियों से बात कर टीम बुलाकर गांव के तालाब की सफाई कराया जायेगा।गांव के लोगों को जबतक सतर्क रहने का कहा गया।एक कर्मी गांव में रुककर तालाब की निगरानी कर रहे है।