भाजपा प्रधानों को कमजोर करने में जुटी-अशोक जादोन
फतेहपुर। अखिल भारतीय पंचायत परिषद अराज नैतिक के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जादौन का बांदा से कानपुर जाते समय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में स्वागत किया गया ग्राम प्रधान सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए और प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसके पहले भी पार्टियों में पंचायत प्रकोष्ठ का गठन होता था जो पार्टी अपने पदाधिकारियों को ही नियुक्त करते थे लेकिन इस बार भाजपा पूरे प्रदेश में पंचायत प्रकोष्ठ में प्रधान संगठन का जिला अध्यक्ष बना दिया। जिससे हमारी ताकत को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है बाद में उहोंने ने प्रधानों के साथ बैठक की बैठक में मुख्य रूप से अवधेश यादव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह ( बड़कू ) संजीव सिंह, सूरजपाल यादव, सत्यनारायण पटेल, हेमलता पटेल, स्वामी सरन पाल, उदय सिंह मौर्या, रघुवंश यादव, विमल पाल, भोला शंकर द्विवेदी, सरवन यादव, ललित सैनी, जफर अली, अब्दुलरब, रामू सिंह, सत्येंद्र सिंह, नियाज अहमद, संतोष मौर्या, रामहित मौर्या, खतीब, हरिओम, मो. कलीम, उमाशंकर लोधी, अमित दीक्षित, अभय सिंह सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।