सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर, ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के आत्म निर्भर भारत व हर हाथ को काम संकल्प को साकार करते हुए जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं कुशल श्रमिकों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । रोजगार मेला में लगभग 300 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें प्रदेश स्तर की मिरेकी वेन्चर्स प्रा०लि0, मुम्बई द्वारा 19, होली हर्ब्स द्वारा 05, पुखराज हेल्थकेयर प्रा०लि0 कानपुर द्वारा 14, इन्फो. आर.टी.एस. इडिया प्रा.लि. लखनऊ द्वारा 12, एवं ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, लखनऊ द्वारा 09 इस प्रकार कुल 59 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया । जिसमें कम्पनियों द्वारा 8000 से 11500 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी । कार्यक्रम का आयोजन अधोहस्ताक्षरी के दिशा - निर्देशन में शशॉक पान्डेय, प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एम०के० यादव, श्री हसमत अली, राधाकृष्ण तिवारी, आशुतोष वर्मा, आशीष दीक्षित, चन्द्र किशोर, सुखनंदन सक्सेना, मो. जमीर, संदीप, श्रीमती रामा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा की गयी ।