चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी सप्ताह का हुआ समापन

 चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में  अंग्रेजी सप्ताह का हुआ समापन



फतेहपुर।शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक अंग्रेजी सप्ताह मनाया गया । जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने अंग्रेजी में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं व अनेक क्रियाकलापों में ,कविता लेखन, कविता गायन, कहानी लेखन, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में बड़े ही उत्साह पूर्वक, पूरी एकाग्रता से प्रतिभाग किया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि  विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की पाठ्य सहगामी क्रिया - कलापों का आयोजन किया जाता है , इस प्रकार के क्रिया कलापों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य  बच्चों का सर्वांगीण व बौद्धिक विकास करना है,  बच्चों को भाषा प्रयोग संबंधी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से उनके भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा , समूह कार्य की भावना का विकास करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निदेशक मिसेज प्राची श्रीवास्तव ने प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अभिभावको ने भी विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की  प्रबन्ध तंत्र व प्रधानाचार्य की भूरि - भूरि प्रशंसा व सराहना की।पूरे सप्ताह भर कार्यक्रम संपादित कराने में प्राइमरी की हेडमिस्ट्रेस समेत अंग्रेज़ी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में अपना विशेष योगदान दिया।

टिप्पणियाँ