नाले पर किया अवैध कब्जा बारिश होने पर होता है जलभराव
बांदा - नगर मुख्यालय के बंगलीपुरा स्थित,रमा वाटिका प्रांगण के दो मकान पहले नाली के ऊपर अतिक्रमण कर बनाया गया कार गैराज,सरकारी नाले पूर्णत: बंद,नहीं निकला पानी, घरों मे अंदर घुसा पानी नरकीय जीवन चार महीने तक।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा के बंगाली पूरा मोहल्ले में रमा वाटिका परिसर से दो मकान पूर्व ही रोगिनी नामक व्यक्ति के मकान के सामने ही नाले के ऊपर कार खड़ी करने वाला गैराज बनाकर नाली कर दिया गया पूर्ण बाधित नहीं निकल रहा पानी पड़ोसी रोहित यादव पुत्र योगेश एवं सुजीत कुमार यादव पुत्र रामसनेही यादव के मकान में पूर्णतया नाली का पानी आंगन चौका बाथरूम आदि में घुसकर कर रहा संक्रमण का आगाज, मकान परिसर में ही चल रही पंकज सर केमिस्ट्री की कोचिंग।
नगर पालिका बांदा के द्वारा नहीं कराई गई नाले और नालियों की सफाई शहर की बहुत सारी नालियों,सड़कों का नहीं हटाया गया। अतिक्रमण शेष सड़कों एवं नालियों के ऊपर हैं अतिक्रमण नहीं निकल रहा पानी लोगों की माने तो 4 महीने इस क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को हुए मजबूर।