बिजनौर में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, चार श्रद्धालुओं की मौत, अन्य घायल

 बिजनौर में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, चार श्रद्धालुओं की मौत, अन्य घायल         



न्यूज़।उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह हुए भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह नजीबाबाद क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से फर्रुखाबाद जा रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार मंडावली थाना क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर के निकट सुबह लगभग 4 बजे रुहेलखंड-बरेली डिपो की बस और कार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। कार में  हरिद्वार से आ रहे आठ श्रद्धालु  सवार थे।हरिद्वार दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु वापस गांव राजेपुर, फर्रुखाबाद जा रहे थे। तभी वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

टिप्पणियाँ